लखनऊ 30 अगस्त 2023।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेले का आयोजन 01 सितम्बर 2023 को किया जा रहा है। जिसमें 28 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि 28 कम्पनियों में जो अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, स्नातक, बी0टेक0 उत्तीर्ण किया हो तथा आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के हो, रोजगार दिवस में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनी द्वारा वेतन रूपये 7700 से 25000 प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कंपनियों द्वारा कुल 2540 पदों पर चयन किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 01 सितम्बर 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
मेले में आने वाली कम्पनियों में 1076 सीएम हेल्पलाइन सेंटर, लखनऊ, आदानी ग्रुप, मिंद्रा गुजरात, याजाकी इंडिया लिमिटेड, अहमदाबाद गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ, जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, वेल्स्पन इंडिया लिमिटेड, कच्छ गुजरात, बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ,
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, बैंगलोर, पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, हाइली, अहमदाबाद गुजरात, रेडियंट पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद गुजरात, चैटी बाओ प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, बीकेटे टायर्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गुजरात,
सुजुकी मोटर्स, अहमदाबाद, गुजरात, जीकेएन ड्राइव लाइन लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात, मोथरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात, वायरिंग हार्नेस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, बैंगलोर, मैक इंजीनियरिंग इंक, लखनऊ, बी4डब्ल्यू ब्राइट4व्हील सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ,
टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ, प्रणव विकास इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद, यश इंडस्ट्रीज, पुणे, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, नोएडा, डिक्सन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, नोएडा, डिजिटल पब्लिक सेवा, लखनऊ तथा डॉन बॉस्को टेक प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ है।