सुल्तानपुर जनपद के अंतर्गत जिला मुख्यालय/जिलाधिकारी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद खुर्शीद क्लब के मैदान में जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं जिला मनोरंजन अधिकारी सुवोध कुमार व उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक के नेतृत्व में संचालित दुबई थीम प्रदर्शनी एवं मेला प्रवंधक व मेला मैंनेजर द्वारा लगभग 10 दिनों से खुलेआम 3 साल तक के बच्चों का भी 30 रूपये प्रति टिकट दबंगई के साथ वसूल कर जिले की जनता को लूट रहे हैँ, और सबसे अहम् बात यह कि पूरे जिले की कमान संभाल रही जिले की तेज-तर्रार जिलाधिकारी जसजीत कौर को इसकी जानकारी तक नहीं? कि उनके आफिस व आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम उनके जिले की भोली-भाली जनता को लुटेरे लूट रहे हैं, और उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी को इसकी जानकारी होते हुए भी, उसपर अंकुश लगाने की बजाय, जिले की लुटती जनता का तमासा देख रहे हैँ!
सूत्रों की अगर माने तो जिले के प्रदर्शनी में खुलेआम लूटी जा रही जिले की जनता के प्रति जिले के अधिकारियो व कर्मचारियों की चुप्पी के पीछे भी एक बड़ा कारण हैँ! कारण यह कि प्रदर्शनी शुरू होने से पूर्व ही जिले के 90 प्रतिशत (जिला व पुलिस प्रशासन) के अधिकारी व कर्मचारी के घर प्रदर्शनी मैंनेजमेंट द्वारा पास से लेकर उनकी खातिरदारी तक का न्योता पंहुचा दिया जाता हैँ, मात्र इसीलिए कि वो अपना आँख, कान, और जुबान पर ताला लगाकर अपनी ऑफिस में बैठकर सिर्फ तमाशबीन बने रहे!
अगर हम बात करें जिले में मीडिया की, तो भाजपा शासन में जिले की 80 प्रतिशत मीडिया को जिला प्रशासन अपने ही रिमोट से संचालित करता रहा हैँ, रही सही जो थोड़ा-बहुत मीडिया का जमीर जो बचा भी था, वह भी 16 अगस्त 2023 बीते दिन शासन के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के द्वारा जारी पत्र ने पूरी तरह देश में चौथा स्तम्भ कहे जाने वालै मीडिया के पाँव में पूरी तरह घुँघरू बांध खुद रिमोड लेकर ताल ठोकने की कोशिश में लगे हुए हैँ!
*हफ्तों जिले की जनता को लुटता देख, जिले के जिम्मेदार अधिकारियो से लेकर कलम के पहरेदारों तक का धृतराष्ट वाली भूमिका देख हमलावर न्यूज़ संपादक आर के मौर्य ने जब एसडीएम सदर के सीयूजी नम्बर 9454416180 पर बात कर प्रदर्शनी में चल रही लूट के बावत अवगत कराते हुए बात किया गया, तो फोन कटने के बाद आनन-फानन मेला व्यवस्थापक द्वारा टिकट को लेकर बच्चों के लिए लिखाये गए स्लोगन पर पेंट करवा दिया गया, और जब शाम मेला चलने लगा तो फिर से पुराना बोर्ड का नियम चालू हो गया! जिले की जनता अपने जिलाधिकारी महोदया से इस खबर के माध्यम से जानना चाहती हैं, कि आखिर प्रदर्शनी मेले में खुलेआम लुट रही जिले की जनता का जिम्मेदार कौन हैं? कहाँ सो रहे हैं आपके जिम्मेदार अधिकारी
उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315