जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही एवं ध्वस्त सफाई व्यवस्था व संक्रामक रोगों जैसी महामारी से निपटने के लिए संघर्ष समिति की होगी पहली बैठक
लखनऊ।इंदिरा नगर वार्ड के इस्माइलगंज की एवं मलिन बस्तियां व आसपास के इलाके एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के कामता क्षेत्र व आसपास के इलाकों, मलिन बस्तियों में गंदगियों का अंबार है, क्षेत्र में बदबू फैली हुई है। नालियां बजबजा रही है, जगह-जगह कूड़ों का ढेर लगा हुआ है। संक्रामक बीमारियों ,डेंगू टाइफाइड एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में लोग बीमारियों से पीड़ित है। दोनों वार्डो के क्षेत्र में पूर्ण रूप से ध्वस्त सफाई व्यवस्था की सामाजिक संगठनों, भाजपा एवं अन्य अनुषंगिक संगठनों सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों व प्रभावी स्थानीय सभ्रान्त जनसेवकों द्वारा की गई सैकड़ो शिकायतों पर भी उचित निस्तारण न किए जाने से लोगों में जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। इस तरीके की व्यवस्था लखनऊ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की लीपा पोती की पोल खोलता नजर आ रहा है। इंदिरा नगर एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में सफाई व्यवस्था की कार्यदाई संस्थाएं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से कर्मचारियों की गिनती के नाम पर सरकारी धन हड़पने में लगी हुई है। वार्डों की सफाई व्यवस्था संविदा सफाई कर्मचारी पर टिकी हुई है। जन समस्या के निस्तारणों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर स्थानीय स्तर पर एक संघर्ष समिति का गठन हुआ है। जिसकी आज दिनांक 16/9/23 को बैठक शाम 7:00 बजे अयोध्या रोड निकट अवध इंटरनेशनल के पास एक निजी आवास पर आहूत की गई है। बैठक में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की जन समस्याओं पर लापरवाही को लेकर विचार किया जाएगा।