इस्माईलगंज द्वितीय एवं इंदिरा नगर में जन समस्याओं को लेकर नगर निगम की आए दिन लापरवाही पर समस्याओं के निस्तारण के लिए बनी एक संघर्ष समिति

 

जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही एवं ध्वस्त सफाई व्यवस्था व संक्रामक रोगों जैसी महामारी से निपटने के लिए संघर्ष समिति की होगी पहली बैठक

लखनऊ।इंदिरा नगर वार्ड के इस्माइलगंज की एवं मलिन बस्तियां व आसपास के इलाके एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के कामता क्षेत्र व आसपास के इलाकों, मलिन बस्तियों में गंदगियों का अंबार है, क्षेत्र में बदबू फैली हुई है। नालियां बजबजा रही है, जगह-जगह कूड़ों का ढेर लगा हुआ है। संक्रामक बीमारियों ,डेंगू टाइफाइड एवं मलेरिया जैसी बीमारियों से क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में लोग बीमारियों से पीड़ित है। दोनों वार्डो के क्षेत्र में पूर्ण रूप से ध्वस्त सफाई व्यवस्था की सामाजिक संगठनों, भाजपा एवं अन्य अनुषंगिक संगठनों सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों व प्रभावी स्थानीय सभ्रान्त जनसेवकों द्वारा की गई सैकड़ो शिकायतों पर भी उचित निस्तारण न किए जाने से लोगों में जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। इस तरीके की व्यवस्था लखनऊ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की लीपा पोती की पोल खोलता नजर आ रहा है। इंदिरा नगर एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में सफाई व्यवस्था की कार्यदाई संस्थाएं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से कर्मचारियों की गिनती के नाम पर सरकारी धन हड़पने में लगी हुई है। वार्डों की सफाई व्यवस्था संविदा सफाई कर्मचारी पर टिकी हुई है। जन समस्या के निस्तारणों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर स्थानीय स्तर पर एक संघर्ष समिति का गठन हुआ है। जिसकी आज दिनांक 16/9/23 को बैठक शाम 7:00 बजे अयोध्या रोड निकट अवध इंटरनेशनल के पास एक निजी आवास पर आहूत की गई है। बैठक में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की जन समस्याओं पर लापरवाही को लेकर विचार किया जाएगा।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना कूरेभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसो का फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, कुल 650000 रुपये बरामद

Sat Sep 16 , 2023
थाना कूरेभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसो का फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, कुल 650000 रुपये बरामद पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन/अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्वेक्षण में मुखविर […]

You May Like

Breaking News