थाना शिवगढ की पुलिस टीम द्वारा 02 अदद वाहन मु0अ0सं0-521/22 धारा 2/3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम -1986 थाना चांदा सुलतानपुर से सम्बन्धित आज दिनांक 16.11.2023 को जप्त कर थाना चांदा में दाखिल किया गया ।
संक्षिप्त विवरण :-
थाना शिवगढ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-521/22 धारा 2/3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम -1986 थाना चांदा सुलतानपुर से सम्बन्धित जिलाधिकारी सुलतानपुर के आदेश वाद सं0-2673/2023 के अनुपालन में अभियुक्त कपिल देव यादव पुत्र गयादीन यादव निवासीग्राम सोनावा लालू का पुरवा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के वाहन महेन्द्रा बोलेरो नं0- यूपी 44 एएल 2740 ,मोटरसाईकिल नं0-यूपी 44 बीसी 3847 को प्र0नि0 शिवगढ़ श्री राजकुमार मय हमराही का0 धर्मेन्द्र कुमार ,हे0का0 मनीराम यादव के साथ जप्त कर थाना चांदा में दाखिल कराया गया ।
जप्त वाहन का विवरण निम्नवत है-
1 महेन्द्रा बोलेरो नं0- यूपी 44 एएल 2740- कीमत लगभग 2 लाख रुपये
2. मोटरसाईकिल नं0-यूपी 44 बीसी 3847-कीमत लगभग 10 हजार रुपये
पुलिस टीम का नाम-
प्र0नि0 राजकुमार
हे0का0 मनीराम यादव
का0 धर्मेन्द्र कुमार