जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।

सुलतानपुर 16 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सदर सीपी पाठक, एसडीएम संजीव कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।

सुलतानपुर 16 अक्टूबर/ जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त छात्र/ छात्राओं को सूचित किया है कि जिन छात्रों का छात्रृत्ति सम्बंधी डाटा संस्था / जनपद से माह मई व जून 2023 में अग्रसारित किया गया है। उन सभी छात्रों का आधार डेमोग्रेफिक आथेण्टीकेशन होने के उपरान्त ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि मुख्यालय स्तर से आधार बेस पेमेण्ट प्रकिया के माध्यम से प्रेषित किया जाना है। उक्त सभी डाटा राज्य एन०आई०सीo द्वारा छात्र / छात्राओं के लागिन पर
प्रदर्शित करा दिया गया है, जिसे अविलम्ब आधार डेमोग्रेफिक आथेण्टीकेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होंने उक्त से सम्बन्धित समस्त छात्र/ छात्राएं अपने लागिन के माध्यम से अपना आघार डेमेगेफिक ऑथेंटिकेशन दो दिवस के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चत करें, ताकि उनको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि समयान्तर्गत आधार डेमोग्राफिक आथेण्टीकेशन नही कराने से छात्रृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान नही हो सकेगा, जिस हेतु छात्र, छात्राएं एवं संस्थाएं पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी द्वारा सीताकुण्ड घाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल/घाट का किया गया निरीक्षण। मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी

Mon Oct 16 , 2023
जिलाधिकारी द्वारा सीताकुण्ड घाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल/घाट का किया गया निरीक्षण। मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी। सुलतानपुर 16 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में आगामी 30 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के सम्बन्ध में गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड घाट […]

You May Like

Breaking News