बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी में हुई दो मौतें, इलाके में फैली सनसनी
अखण्डनगर-सुल्तानपुर। बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं घटना में लिप्त जिस आरोपी के पिता को पुलिस ने उठाया, उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दोनो मौतों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल ये मामला है अखंड नगर थानाक्षेत्र के केवटहिया गांव का। बीती रात इसी गांव में बारात आई थी। डीजे डांस के दौरान ही वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने सूरज निषाद को चाकू मार दी, आनन फानन सूरज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाकूबाजी में लिप्त चंदन के पिता राम जी निषाद को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले जाने लगी। इसी दरम्यान रास्ते में ले जाने समय पुलिस अभिरक्षा में रामजी भुवन की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बहरहाल पुलिस एसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।