ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मकसूद अहमद
जगदीशपुर अमेठी।रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार आ रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी।
कमरौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर रेलवे रूट पर स्थित सिंदुरवा रेलवे स्टेशन के समीप घटना उस वक्त घटी जब पश्चिम बंगाल निवासी राज मुंडा उम्र लगभग 25 वर्ष जो ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट मे आकर मौत के घाट उतर गया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनो को सूचना देने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।