आकाशीय बिजली से बचाव के लिए दामिनी ऐप्प का प्रयोग करेंI
अमेठी। मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज मे चल रहे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवम जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिभागियों को जनपद अमेठी मे घटित होने वाली प्रमुख आपदाओं सर्पदंश, डूबकर होने वाली मृत्यु की घटनाओ, सड़क दुर्घटना, अग्निकांड एवम आकाशीय बिजली अर्थात् वज्रपात के बारे मे मास्टर ट्रेनर जनार्दन मिश्र एवम आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया कि वर्षा के समय पेड़ के नीचे तथा किसी भी जल स्रोत के पास नहीं खड़े हो क्योंकि इन स्थानों पर आकाशीय बिजली अधिकांशतः गिरती हैं, जिसके प्रभाव से मनुष्य या पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। आकाशीय बिजली के पूर्व चेतावनी एप दामिनी के प्रयोग के बारे मे बताया गया तथा प्रतिभागियों के मोबाइल मे डाउनलोड कराते हुए उसके प्रयोग की विधि भी बताई गई, इसके अतिरिक्त अपेक्षा की गई कि प्रतिभागी दामिनी एप का प्रचार प्रसार करने मे सहयोग प्रदान करेंगे। सत्र के दौरान सर्पदंश की घटना होने पर किये जाने वाले प्राथमिक प्रतिक्रिया एवम उपचार के बारे मे विडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।