श्रीलंकाई बिजली संयंत्रों को एलएनजी की आपूर्ति करेगा भारत

श्रीलंकाई बिजली संयंत्रों को एलएनजी की आपूर्ति करेगा भारत

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज गैस कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने श्रीलंका में बिजली संयंत्रों को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति और एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए मंगलवार को श्रीलंका की एलटीएल होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा यह समझौता ज्ञापन मल्टीमॉडल आईएसओ कंटेनर सप्लाई चेन के माध्यम से एलएनजी की आपूर्ति को शामिल करते हुए एक इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रदान करने पर केंद्रित है। इसमें केरावलपिटिया, कोलंबो में एलएनजी अनलोडिंग, स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन सुविधाओं का विकास तथा श्रीलंका में सोबधानावी पावर प्लांट की बिजली उत्पादन सुविधाओं के लिए एलएनजी आईएसओ टैंक कंटेनरों के माध्यम से पीएलएल के कोच्चि एलएनजी टर्मिनल से एलएनजी की आपूर्ति शामिल है।
एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में श्रीलंका के विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा और श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग में उप उच्चायुक्त डॉ. सत्यंजल पांडे मौजूद रहे।
उच्चायोग के अनुसार, समझौता ज्ञापन की शर्तों के तहत, पीएलएल केरलापिटिया में 230 मेगावाट गैस टर्बाइनों को ईंधन देने के लिए एलएनजी आपूर्ति की खोज करेगा, जिससे स्वच्छ और विश्वसनीय तथा चौबीसों घंटे बिजली उत्पादन सुनिश्चित होगा।
बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में श्रीलंका की मदद करता रहता है। इस सहयोग ने भारत और श्रीलंका के बीच ऊर्जा साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़ा है। यह कदम श्रीलंका के लिए ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और देश के विकास के लिए प्रमुख आर्थिक प्रवर्तक के रूप में विश्वसनीय, स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए साझा प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राइवेट स्कूल का छज्जा गिरने से दर्जनों बच्चे हुए घायल

Fri Aug 23 , 2024
रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी   बाराबंकी–जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती […]

You May Like

Breaking News