परिवहन निगम ने शीत कालीन सत्र में यात्री किराए में दिया छूट
सुल्तानपुर परिवहन निगम ने शीत-ऋतु के चलते यात्रियों को किराए में 10% की छूट देने की योजना बनाई है।
जिसकी शुरूआत16दिसम्बर से की गई हैं।उ.प्र.राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वातानुकूलित बसों पर 16दिसम्बर से 28फरवरी तक यात्रियों के लिए शीत-ऋतु योजना के अंतर्गत किराए में 10प्रतिशत की छूट दी जाएगी।निगम ने यात्रियों से अपील करते हुए कहाकि योजना विशेष रूप से यात्रीगण के लिए बनाई गई है,इसका अत्याधिक लाभ उठाएं।एआरएम नागेंद्र पांडेय व स्टेशन इंचार्ज एनएन सरोज ने संयुक्त रूप से बताया की निगम द्वारा त्योहारों पर भी ऐसी योजनाएं बनाकर माताएं-बहनों को भी विशेष छूट दी जाती है।इसबार शीत-ऋतु कालीन में वातानुकूलित बस सेवा में 10% की छूट दे रही है,जिसे 16 दिसम्बर से 28 फरवरी 2024 तक चलाई जाएगी।स्टेशन इंचार्ज ने कहाकि अभी हम दो वातानुकूलित बसों का संचालन छूट के साथ प्रारंभ कर रहे हैं।लखनऊ शाहगंज और सुल्तानपुर से बलिया,आजमगढ़ सेवा दे रहे है।