अडतालिस घन्टे के बाद भी अपहारण की गई छात्रा का नहीं लगा सुराक
जगदीशपुर दो दिन पूर्व घर से पढने के लिए निकली नाबालिक छात्रा की अपहारण का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस हवा में तीर मारती नजर आ रही है ।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नावालिक छात्रा घर से गुरुवार की सुबह पढने के लिए निकली थी घर वापस न पहुचने पर परिवारीजन काफी खोजबीन की परन्तु पता न लगने पर घटना की तहरीर पुलिस को दी है इस संबंध कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि पिता द्वारा दी गई तहरीर पर नावालिक छात्रा का अपाहरण की बात सामने आई है जिसपर मुकदमा दर्ज कर बरामद करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है जिसे जल्द ही अपाहरण करने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ की जाएगी