करंट कि चपेट मे आकर फैक्ट्री कर्मचारी कि मौत
घटना कि सूचना छिपाने का परिजनों ने लगाया आरोप
जगदीशपुर : वाइप फैक्ट्री ने काम कर रहे कर्मचारी कि करंट कि चपेट मे आकर गंभीर रूप से झूलस गया, घटना कि जानकारी होने पर परिजनों ने इलाज के लिए सी एच सी पर भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों मृत्व घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आगे कि कार्यवाही शुरू कि है,
थाना कमरौली के औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर 4 के निकट वाइप कम्पनी मे चिलौली निवासी रमन तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी उम्र लगभग 38 वर्ष जो लम्बे समय से सुपरवाइजर कि पद पर तैनात थे रविवार दिन के समय बिजली कि तकनिकी खराबी को ठीक करते समय उसकी चपेट मे आकर गंभीर रूप से झूलस गए, परिवारीजनो ने आरोप लगाया कि कम्पनी प्रबंधन ने घटना कि सूचना छुपाकर लेट लतीफी कि, परिजनों ने फैक्ट्री परिसर मे पहुंचकर घायल रमन तिवारी को सी एच पर भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने घायल को मृतक घोषित कर दिया, परिजनों ने फैक्ट्री पर फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर पर हंगामा काटना सुरु कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, इस सम्बन्ध मे थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि परिजन कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन जारी है, वहीं घटना को लेकर मृतक व फैक्ट्री प्रबंधन कि सुलह समझौते कि बात कि जानकारी मिल रही है।