टैम्पो की चपेट में आकर बालिका की मौत
जगदीशपुर— घर से दुकान पर समान लेने अपने भाई के साथ जा रही बालिका अनियंत्रित टैम्पो की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल पर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
थाना कमरौली के जाफरगंज बड़ौदा यू पी बैंक के निकट किराए के मकान में रह रहे जाफरगंज निवासी मो0 समीर की पुत्री जासमीन उम्र 5 वर्ष अपने भाई के साथ दुकान पर समान लेने जा रही थी कि आ रहे अनियंत्रित टैम्पो की चपेट में आ जाने से जासमीन गम्भीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगो की मदत से घायल को इलाज कराने के लिए अस्पताल पर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुची पुलिस ने टैम्पो व चालक को पकड़कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है