गंभीर बीमारी के कारण नहीं कर सकी सुल्तानपुर का दौरा : मेनका
सुल्तानपुर।दिवंगत डॉक्टर के परिजनों से मिलकर सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका संजय गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा में संबोधन के उपरांत वह पिछले तीन सप्ताह से गंभीर रूप से बीमार थी।जिसमें उन्होंने अपना आवाज को खो दिया था।चिकित्सकों ने उन्हें बेड रेस्ट का सुझाव दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी वह दिवंगत डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या से बेहद दुखी थी।और पुलिस कार्रवाई पर वह निरन्तर निगरानी रख रही थी।उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की जनता के दुख दर्द में वह हमेशा खड़ी रही है। डॉक्टर के परिजनों से मिलने के लिए वह अपने स्वस्थ होने का इंतजार कर रही थी।उनके स्वास्थ्य में जैसे ही हल्का सा सुधार हुआ वह दिल्ली से सीधे सुखौली गांव पहुंचकर डॉक्टर के विधवा पत्नी निशा तिवारी से मुलाकात कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंची। उन्होंने कहा बीमारी के कारण ही वह तीन सप्ताह से जिले का दौरा भी नहीं कर सकी है। जबकि वह हर 15 दिन में तीन दिन के लिए सुल्तानपुर के लोगों के बीच में रहती आई है।