सांसद ने की डीएम से बात, कहा जाचं कर दोषी के खिलाफ करे सख्त कार्रवाई
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने प्रतिभावान शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की आत्महत्या के मामले में जिलाधिकारी से वार्ता की है।उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।उन्होंने प्रतिभावान शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी के निधन पर शोक संवेदना भी प्रकट की है।उन्होंने कहा मेरी समस्त संवेदना पीड़ित परिजनों के साथ है।