आज जनपद सुतानपुर पुलिस द्वारा गोवंश तत्करों को पकडा तथा एक बाइक चोर पकडा

आज जनपद सुतानपुर पुलिस द्वारा गोवंश तत्करों को पकडा तथा एक बाइक चोर पकडा

दिनाँक- 06.11.2023
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओ की हत्या करने हेतु ले जा रहे अभि0 को वाहन के साथ गिरफ्तार किया किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 452/23 धारा धारा-3/5ए/8 उ0प्र0गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 307 भादवि बनाम राहुल हरिजन पुत्र विरेन्द कुमार निवासी ग्राम-राजापुर खलवा थाना गोसाईगंज जिला सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया व दूसरा अभि0 जो कि भागने मे सफल रहा नाम कुन्नू @ कप्तान पुत्र गफ्फार उर्फ तुक्की निवासी ग्राम मगनगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर राहुल हरिजन उपरोक्त को महादेवपुर से मिश्रौली रोड पर लगभग 200 मीटर दूर से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभि0- 1.राहुल हरिजन पुत्र विरेन्द कुमार निवासी ग्राम-राजापुर खलवा थाना गोसाईगंज जिला सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष
वांछित अभि0- 1. कुन्नू @ कप्तान पुत्र गफ्फार उर्फ तुक्की निवासी ग्राम मगनगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
गिरफ्तारी का स्थान- महादेवपुर से मिश्रौली रोड पर लगभग 200 मीटर दूर से
बरामदगी- 01 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा व एक अदद बोलेरो पीकअप संख्या- UP44T5380
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 जगदीश यादव
2. हमराह उ0नि0 अरविन्द कुमार
3. का0 अनीश कुमार

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस UP70GF2225 की चोरी के अभियुक्त रामजी विश्वकर्मा S/O शीतला प्रसाद विश्वकर्मा नि0ग्रा0 दौलतपुर थाना कादीपुर उम्र 18 वर्ष को “पारसपट्टी” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण:- 1.रामजी विश्वकर्मा S/O शीतला प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष नि0ग्रा0 दौलतपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी विवरण:- 01 अदद चोरी गयी मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस UP70GF2225
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव
2. का0 सिन्टू यादव
3. का0 जनार्दन यादव

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना शिवगढ द्वारा पंचायत भवन में हुई चोरी के सम्बन्ध में सामान के साथ चोर को पकडा ।

Mon Nov 6 , 2023
थाना शिवगढ द्वारा पंचायत भवन में हुई चोरी के सम्बन्ध में सामान के साथ चोर को पकडा । थाना शिवगढ पुलिस टीम द्वारा पंचायत भवन में हुयी चोरी के सम्बन्ध में 01 नफर अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र श्री रामफेर निवासी ग्राम अहिरनवा थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर को मय चोरी सामान […]

You May Like

Breaking News