मिशन शक्ति / शक्ति दीदी / साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं व बच्चियों को जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान द्वारा 30 दिवसीय अभियान शक्ति दीदी के तहत गोष्ठी (चौपाल) आयोजित कर महिलाओ व बालिकाओ को-
दिनाँक 11.10.2023
जनपद सुल्तानपुर
• शक्ति दीदी
• नारी सुरक्षा
• नारी सम्मान
अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-
112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1090 विमेन पावर हेल्प लाईन,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन
102 स्वास्थ सेवा ,108 एम्बुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,181 महिला हेल्प लाइन नम्बर
हेल्पलाइन नंबर, के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया,महिला हेल्पलाइन तथा एंटी रोमियो के कार्य सेल्फ डिफेंस, महिला संबंधित कानून, अधिकार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही हेल्पलाइन नंबरों से सम्बंधित महिलाओं से किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया- *क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र चतुर्वेदी , क्षेत्राधिकारी कादीपुर श्री शिवम मिश्रा व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर श्री प्रंशात सिंह द्वारा अपने- अपनें सर्किल में*, थाना कोतवाली नगर, थाना गोसाईगंज तथा थाना दोस्तपुर के ग्राम बड़ौली थाना दोस्तपुर में उ0नि0 श्री अनिल अवस्थी, का0 मंटू कुमार, का0 प्रधुम्न कुमार, का0 योगेंद्र यादव, म0का0 दीक्षा मिश्रा, म0का0 रिंकू गुप्ता, म0का0 नेहा कुशवाहा द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में जनपद में चल रहे अभियान मिशन दीदी व महिला सशक्तिकरण के तहत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर जैसे उत्तर प्रदेश आपातकालीन सेवा 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 के बारे में भी जानकारी दी गई।। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि कभी भी अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दे। न ही किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर करें और बताया गया कि किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें ।