‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवासों को प्रारम्भ कराने हेतु 09 दिसम्बर को नगर पंचायत लम्भुआ में कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन।
सुलतानपुर 08 दिसम्बर/परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह ने अवगत कराया कि निदेशक, राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक 4206 दिनांक 24 नवम्बर, 2023 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लाभार्थियों के अनारम्भ आवासों को दिनांक 08 से 10 दिसम्बर, 2023 के मध्य अभियान चलाकर मा0 जनप्रतिनिधिगण से भूमि पूजन करा कर लाभार्थियों के आवासों का कार्य प्रारम्भ कराया जाये। उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के अनारम्भ आवासों को प्रारम्भ कराने हेतु दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 को नगर पंचायत लम्भुआ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम कर लाभार्थियों के आवासों के निर्माण को आरम्भ किया जायेगा तथा कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र का वितरण भी किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थियों को अपने आवास का निर्माण करने हेतु तीन किश्तों में कुल 2.50 लाख की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।