बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कस्तूरबा गांधी, आवसीय बालिका विद्यालय, दूबेपुर में अन्तर्रष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कस्तूरबा गांधी, आवसीय बालिका विद्यालय, दूबेपुर में अन्तर्रष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

सुलतानपुर 11 अक्टूबर/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक, महिला कल्याण, उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदया कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में आज दिनांक-11.10.2023 को कस्तूरबा गांधी, आवसीय बालिका विद्यालय, दूबेपुर, सुलतानपुर में अन्तर्रष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वी०पी०वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं दीपिका चतुर्वेद्री, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की सह अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की इस वर्ष ‘अब हमारा समय है-हमारा अधिकार ही हमारा भविष्य है‘ थीम के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शपथ दिलायी गयी।
बालिकाओं से सम्बन्धित मुद्दों व विषयों-लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता, बाल विवाह, हेल्प लाइन नम्बर-1098, 1090, 112, 1076, 181 इत्यादि पर उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर
महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण, स्वावंलबन व बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा की स्थित को बेहतर करने एवं बालिकाओं के जन्म के प्रति आम जनमानस में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्जवल भविष्य की आधार शिला रखने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जागरूक किया गया। रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
तत्पश्चात् केक काटकर अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। आम जनमानस को जागरूक करने हेतु विद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रत्ना मिश्रा, वार्डन दूबेपुर, श्रीमती प्रतिमा, वार्डन धनपतगंज, श्रीमती सरोज यादव, जिला समन्वयक, श्रीमती अर्चना पाल, सामाजिक कार्यकतर्ता, श्रीमती नीलम, श्रीमती कविता केसरी, श्रीमती पूजा शिक्षिकाएं व कस्तूरबा गांधी, आवसीय विद्यालय दूबेपुर, सुलतानपुर की छात्राये आदि उपस्थित रहीं

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Wed Oct 11 , 2023
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में उद्यमिता विकास और नवाचार की सम्भावनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन सुलतानपुर 11 अक्टूबर/खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं माटीकला क्षेत्र में […]

You May Like

Breaking News