02 से 08 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ
लखनऊ 03 अक्टूबर 2023 (सूचना विभाग), उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले अभियान का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। माननीय जनपद न्यायाधीश लखनऊ महोदय श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
तत्पश्चात माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर 02 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 08ः30 बजे सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम को इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थित वीडियों कान्फ्रेन्सिंग कक्ष से ई-उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर की साफ सफाई का कार्य भी सम्पादित किया जा रहा है।
जनपद न्यायाधीश लखनऊ द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, जिसमें श्री सत्येन्द्र सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, न्यायालय के समस्त अधिकारियों द्वारा, कर्मचारियों द्वारा तथा विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील सदर एवं तहसील मलिहाबाद में भी स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुये, प्रभात फेरी निकाली गयी तथा परिसर की सफाई की गयी। अन्य तहसीलों में भी तहसील स्तर पर एवं ब्लाक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन स्वच्छता अभियान के तहत किया जायेगा।