दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को किया जायेगा जागरूक
अमेठी। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के रबी सत्र में जनपद की 400 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उ0प्र0 कृषि भवन, लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत दो दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला रबी 2023-24 में प्रथम दिवस पाठ्यक्रम के तहत रबी दलहन/तिलहन में नवीन प्रजातियों की बुआई का समय, उत्पादन की तकनीकी आदि, प्राकृतिक खेती एवं पराली प्रबन्धन तथा द्वितीय दिवस पाठ्यक्रम के तहत मिलेट्स मूल्य संवर्धन एवं विपणन, एफ0पी0ओ0, विभागीय योजनाऐं एवं पी0एम0 प्रणाम के सम्बन्ध में किसानों को अवगत कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत त्रुटिपूर्ण डाटा का संशोधन किये जाने के साथ ही साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में किसान पाठशाला में प्रतिभाग कर कृषि विभाग से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी प्राप्त करें।