राज्य स्तरीय सीनियर महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिता का 20 सितम्बर को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स
अमेठी जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या के अनुपालन में खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या द्वारा जनपद एवं मण्डल स्तर पर महिला खेल समारोह के अन्तर्गत आने वाले खेलों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपद/मण्डलों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय महिला खेल समारोह प्रतियोगिता में अयोध्या मण्डल की चयनित खिलाड़ी की टीम भाग लेगी, जिसका चयन/ट्रायल्स जिला एवं मण्डल स्तर पर खो-खो, वालीवाल खेल का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 20 सितम्बर 2023 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 22 सितम्बर 2023 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मिर्जापुर में 26-28 सितम्बर 2023 निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स उल्लेखित तिथि को सायं 3 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित किया जायेगा तथा प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगा।