भाजपा नेता आशीष पांडेय सनी के नेतृत्व में रविवार को होगा विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,डाक्टर हत्याकांड के आरोपियो पर कार्रवाई की होगी मांग
रविवार को नगर के तिकोनिया पार्क मे दिया जायेगा डाक्टर स्व घनश्याम तिवारी को श्रद्धांजली
सुल्तानपुर।रविवार को नगर के तिकोनिया पार्क मे स्वर्गीय डाक्टर घनश्याम तिवारी को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी, श्रद्धांजली सभा के आयोजन कर्ता भाजपा नेता आशीष पांडेय सनी ने कहा जिस तरह डाक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या हुई शरीर को ग्रिल मशीन से छेद किया गया बहुत बड़ी दिल दहलाने वाली घटना है, अभी तक पुलिस आरोपी तक भी नही पहुंच पाई। श्री पांडेय ने कहा कि एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल में सोमवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए विशाल बैठक हुई थी । इसकी सबसे बड़ी खूबी थी कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही थी और इसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर थानेदार स्तर के अफसर शामिल थे। बैठक में महिला संबंधी अपराध, अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर कार्रवाई पर खास जोर रहा। लगभग 3:15 घंटे चली इस बैठक में महिला अपराधों पर कार्रवाई करने में फिसड्डी रहे जिलों के कप्तान को बुरी तरह फटकार लगाई गई। सीएम योगी ने अंबेडकर नगर के एसपी को जमकर फटकार लगाई। वहां मनचलों ने साइकिल सवार एक छात्रा का दुपट्टा खींचा था। इस घटना में छात्रा की मौत हो गई थी। सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि थानेदार हो या कप्तान, लापरवाही दिखाने पर न केवल पद से हटाया जाएगा बल्कि जबरन रिटायर भी कर दिया जाएगा।
फिर भी जिले की कानून व्यवस्था लचर है।
बताते चले कि बीते शनिवार को हुई डॉक्टर घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या के मामले में जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। हाल ये रहा कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय नारायण और उनके परिजनो द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चलने लगा है। इसी कड़ी में अवैध जमीन पर बना भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय और अजय नारायण एक अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर उसे धाराशाही कर दिया गया। इसके अलावा अजय नारायण के अवैध निर्माण को भी एक अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाकर गिरवा दिया गया। इसके साथ अन्य स्थानों पर हुए निर्माण कार्यों की जांच पड़ताल की जा रही है।