मंत्री के बेटे की पिस्टल से हत्या सिर में सटाकर मारी गोली सीसीटीवी बंद,
केएमबी सौरभ शुक्ला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुबग्गा के बेगरिया में मोहनलालगंज से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार की सुबह तड़के भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की पिस्टल की गोली लगने से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर विनय की मौत कैसे हुई या फिर उसकी हत्या की गई है। अब विनय के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और सवाल पूछे हैं। बेगरिया फरीदीपुर निवासी 24 वर्षीय विनय श्रीवास्तव केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे विकास किशोर उर्फ आशु के साथ रहता था।मौके से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है।मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस के बड़े अधिकारी खुद मामले की जांच कर रहे हैं।मृतक विनय की मां ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।कहा कि बेटे की हत्या में कई लोग शामिल हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।आखिर कौशल किशोर का बेटा पिस्टल घर पर क्यों रखकर गया था।कौशल किशोर ने इसका जवाब देते हुए बताया कि वो उनके बेटे का लाइसेंसी पिस्टल है,जिसकी मान्यता यूपी में ही है।वो घटना वाले दिन फ्लाइट से दिल्ली जा रहा था तो पिस्टल अपने साथ नहीं ले जा सकता था इसलिए घर में था। विनय के भाई विक्रांत ने आरोप लगाया है कि भाई को घसीटा गया, उसके कपड़े फटे हुए थे और घड़ी ऊपर गमले में मिली है। विक्रांत ने कहा कि वारदात के दौरान सीसीटीवी भी बंद था। परिजनों का आरोप है कि विनय को जीने के नीचे सिर से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई।परिजनों ने कहा कि जांच के लिए स्निफर डॉग को भी ऊपर नहीं जाने दिया गया। इन सभी आरोपों पर कौशल किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उन्हें मौत की सूचना मिली तो उन्होंने लखनऊ में पुलिस कमिश्नर को फोन किया।अधिकारियों ने पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर भेजी। कौशल किशोर ने कहा कि पुलिस ने जांच के लिए उस समय घर में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में लिया है।जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।उनके नाम अजय रावत, शमीम बाबा और अंकित वर्मा हैं। ये सभी मृतक के साथ उसी घर में मौजूद थे।बताया जा रहा है कि रात में सभी ने पार्टी की थी जिसके बाद ये घटना हुई है। घर में पिस्टल होने के सवाल पर कौशल किशोर ने कहा कि यह लाइसेंसी पिस्टल उनके बेटे विकास किशोर की है, वो उसे घर में ही छोड़कर फ्लाइट से दिल्ली गया था। उसी दौरान यहां घटना हुई है, जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है और जिसकी मौत हुई है वो सभी आपस में दोस्त थे। उन्होंने कहा मैंने युवकों से कोई बातचीत नहीं की है क्योंकि ये जांच का विषय है।पुलिस उनसे बात करेगी तो ये ज्यादा ठीक रहेगा इसलिए मैंने उनके परिजनों से बात की है।सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिए गए हैं,पुलिस उसकी जांच कर रही है।सच निश्चित तौर पर पता चल जाएगा जो भी लोग इसमें दोषी होंगे उन्हें जरूर सजा मिलेगी। मृतक विनय के परिवार द्वारा कौशल किशोर के घर में मौजूद तीन युवकों पर हत्या का शक जताए जाने को लेकर कौशल किशोर ने कहा कि उनका शक जताना वाजिब है, किसी के बेटे की गोली लगने से मौत हुई है ये अफसोसजनक बात है। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं विनय के परिवार के साथ खड़ा हूं। जो भी दोषी है उनको सजा मिलेगी। मैं कानून के साथ खड़ा हूं,उनके परिवार के साथ हूं। कौशल किशोर ने कहा कि विनय 2017 से उनके बेटे का दोस्त था। इस मामले को लेकर डीसीपी राहुल राज ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने सारे साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं।सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रख लिया गया है। वैज्ञानिक तरीके से हम अनुसंधान कर रहे हैं, जो भी उस वक्त घर में मौजूद थे उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है और अभी जांच चल रही है। विनय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के बाद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर ने फ्लाइट में बैठे हुए अपनी और टिकट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। दावा किया है 31 अगस्त की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं।