निशुल्क करा सकेंगे दूध, दालें, मसाले और मिठाई इत्यादि की जाँच।
अमेठी। अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल लैब फूड सेफ्टी आन व्हील आई हुई है, जिसका लाभ व्यापारी वर्ग और उपभोक्ता वर्ग दोनों ही निशुल्क उठा रहे हैं। आज तहसील तिलोई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ मोबाइल लैब एफएसडब्ल्यू पीढ़ी कस्बे में पहुँची। वहां आम उपभोक्ताओं और दुकानों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की जाँच करते हुए विशेष रूप से छोटे चाट ठेले लगाने वालों को लक्ष्य कर के जागरूक किया गया। चाट ठेलों इत्यादि पर रंगीन चटनी एवं फिंगर चिप्स में मानक से अधिक रंग पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया और चेतावनी भी दी कि भविष्य में भी यदि रंगों का अत्यधिक प्रयोग पाया गया तो नमूना भेजकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। कस्बे में फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से बाजार में होने वाली जाँच से उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग दोनों ही खुश दिखे। जहाँ व्यापारी वर्ग ने शपथ ली कि अब वे खाद्य रंगों का प्रयोग नहीं करेंगे, वही पीढ़ी कस्बे में आये ग्रामीण अंचल के उपभोक्ताओं ने भी आज के बाद कभी रंगीन मिठाई, चाट आदि खाद्य पदार्थ नहीं खरीदने की शपथ ली। कल एफएसडब्ल्यू मोबाइल लैब अमेठी कस्बे में रहेगी। उपभोक्ता और व्यापारी दोनों मौके पर ही दूध, दालें, मसाले एवं मिठाई इत्यादि की जाँच निशुल्क करा सकते हैं।