नहटौर थानाप्रभारी सुशील कुमार ने अधिनस्थों को साथ लेकर किया पैदल गस्त
कानून व्यवस्था में व्यधान पैदा करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:नहटौर थानाप्रभारी
नहटौर थानाप्रभारी सुशील कुमार अपराध उन्मूलन के साथ जनमानस में भी पुलिस की छवि को बना रहे बेहतर
बिजनौर।कप्तान नीरज जादौन के निर्देश पर नहटौर थानाप्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने सभी चौकी प्रभारियों को साथ लेकर क्षेत्र में पैदल गश्त किया तथा साथ ही कानून व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से शांति-सुरक्षा के बंदोबस्त के बारे में जानकारी की तथा पैदल गस्त करते हुए लोगो को सुरक्षा का अहसास कराते हुए यह संदेश दिया कि पुलिस आपके साथ है और रोज पैदल गस्त कर जनता में विश्वास जगाने के लिए तथा असामाजिक तत्वों में भय फैलाने के लिए एवं शांतिपूर्वक माहौल बनाने लिए पुलिस टीम द्वारा कस्बे व गांवो में पैदल गस्त किया जा रहा है।नहटौर थानाप्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त करते हुए आमजन में शांति सुरक्षा की भावना प्रदर्शित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में व्यधान पैदा करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।साथ ही उन्होंने अपील की कि कोई भी सूचना अगर हो तो पुलिस को सूचना दें।