जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर को डीपीआरसी में
अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि जनपद में 18 नवंबर 2023 को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित विधाओं में आयोजित थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पर आधारित प्रतियोगिताएं लोकनृत्य (समूह), लोकनृत्य (व्यक्तिगत/एकल), लोकगीत (समूह) लोकगीत (व्यक्तिगत/एकल) कहानी लेखन इत्यादि विधाओं में प्रतिभा रखने वाले कलाकार 18 नवंबर, 2023 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर प्रांगण गौरीगंज अमेठी में प्रातः 10:00 बजे से प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विधाओं में प्रतिभा रखने वाले कलाकार प्रतिभाग सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी की आयु 1 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।