किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण एवं श्रीअन्न के उत्पादन, लाभ के सम्बन्ध में किसानों को दी गयी जानकारी
अमेठी। उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तिलोई विकासखण्ड के सभागार में आज दिनांक 20 सितम्बर 2023 को किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मा0 कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना शामिल हुए तथा किसान दिवस का शुभारम्भ डॉ0 लाल बहादुर यादव, उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस में कृषि वैज्ञानिक आर0के0 आनन्द द्वारा किसानों को श्री अन्न के उत्पादन एवं उसके लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सहायक आयुक्त एवं निबन्धन सहकारी समितियां जनपद अमेठी द्वारा किसानों को धान क्रय केन्द्र के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी, जिला उद्यान अधिकारी अमेठी, सहायक अभियन्ता नलकूप सिंचाई द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में किसान दिवस में उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि किसान दिवस आयोजन के साथ-साथ खण्ड विकास अधिकारी तिलोई कार्यालय के परिसर में पी0एम0 किसान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया तथा लगभग 100 किसानों द्वारा किसान दिवस में प्रतिभाग किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा उद्यान विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा सहित अन्य विभागों के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके क्रम में जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण तत्काल कराया जाय।