धूमधाम से निकल गई राम बारात
जगदीशपुर अमेठी।
रामलीला समिति द्वारा राम बारात निकल कर रामलीला का मंचन शुरू किया
कस्बा के रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अगुवाई में राम लक्ष्मण सीता शंकर पार्वती राम सेवा राम सेवा आज की झांकी सजाकर कस्बे के रामलीला मैदान से होते हुए गुलाबगंज चौराहे तक निकाली गई जिसमे भक्तों ने जगह-जगह फूलमाला आरती उतार का स्वागत किया इस दौरान विधायक सुरेश पासी ने बोलते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज मे फैली कुरीतियों के साथ साथ आपसी प्रेम भाई चारा के साथ साथ हिंसा पर अहिंसा की विजय की सीख मिलती है राम बारात में ऊँट, हाथी ,घोड़े आदि बरात के साथ चलने से शोभा बढ़ा रही थे इस दौरान राम गोपाल तिवारी, हरबाबन सिंह आचार्य जी , डॉ प्रदीप तिवारी, डॉ प्रज्ञा बाजपेई, ई0 संजय सिंह, राम हेत ,रामगोपाल महेश्वरी, संजीत कौशल, गौरव सिंह, सुरेश यज्ञसैनी ,प्रेम शंकर बाजपेई, सतीश कौशल डायरेक्ट अशोक मोदनवाल रामचंद्र शुक्ल ,विशाल विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे