सुई लगाने के मांगे चालीस रुपए 30 लेकर माने
नही दिए तो फेंका पर्चा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्ल बाजार
विकासखंड बाजार शुक्ला के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधा तो नहीं लेकिन कर्मचारियों की आदतें जरूर प्राइवेट अस्पताल की तरह है। जहां कई चीजों का व्यक्तिगत सुविधा शुल्क लिया जाता है। चंद्रावती कल्याण पुरवा शुक्ल बाजार की निवासी उनकी पुत्री को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था जिसका इलाज कराने वह सरकारी अस्पताल शुक्ल बाजार पहुंची। फार्मासिस्ट की जगह कुछ नवयुवकों ने जिम्मेदारियां संभाल ली है चंद्रावती ने बताया कि सब लोगों ने सुई लगाने का₹40 मांगा था जब चंद्रावती ने₹20 देने की बात कही तो परचा फेक दिया और कहा जाओ भाग जाओ। हाथ पैर जोड़कर ₹30 में मामला तय हुआ₹30 रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया।
आइए महिला की जुबानी सुने भ्रष्ट तंत्र की पूरी कहानी। आए दिन अस्पताल में डिलीवरी सूई दवाई के पैसे लिए जाते हैं सीएससी प्रभारी सुधीर वर्मा ने जानकारी दी की मामला संज्ञान में है वसूली करने वालों पर कठोरता से कार्यवाही की जाएगी।
महिला को साथ लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो फार्मासिस्ट उदय भान मौके से नदारद मिले और मेडिकल ट्रेनिंग के लिए आए युवकों ने मुंह छुपाना शुरू कर दिया।
जानकारी मिली है कि सीएससी बाजार शुक्ला में कई मेडिकल ट्रेनिंग कार्य कर रहे हैं जिनको मेडिकल सुविधाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुक्ल में फार्मासिस्ट उदयभान वह उनके साथ एक और सहयोगी के साथ चार-पांच मेडिकल ट्रेनिंग मिलकर या अवैध वसूली का कार्य रोज करते हैं।