‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में।
अमेठी। जिला क्रीडा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि “उत्तर प्रदेश दिवस 2024” को समारोह पूर्वक आयोजित की जाने के दृष्टिगत 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं का खों-खोँ वालीवाल, कबड्डी,एथलेटिक्स खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जाएगा जिसमें खो खों जूनियर बालक वर्ग, वालीवाल जूनियर बालक वर्ग 24 जनवरी, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग 25 जनवरी तथा एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग 26 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने विद्यालय/कॉलेज के बालक/बालिकाओं/खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य है।