नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
जगदीशपुर अमेठी। थाना क्षेत्र भाले सुल्तान के अंतर्गत ग्राम कोछित निवासी इंद्रराज सरोज (14) पुत्र स्वामीनाथ सरोज की नदी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, किशोर रविवार को गांव के समीप नदी किनारे गाय चराने गया था। इस दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा, जहां पैर फिसलने से गहराई में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी प्रयासों के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।