‘भारत को जानिए’ क्विज का हुआ शुभारंभ

‘भारत को जानिए’ क्विज का हुआ शुभारंभ

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से ‘भारत को जानिए क्विज’ का शुभारंभ किया। विदेश मंत्री ने एक वीडियो संदेश में क्विज के 5वें संस्करण के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा यह क्विज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य हमारे प्रवासी समुदाय के साथ संबंध को गहरा करना और उन सभी लोगों से जुड़ना है, जो भारत के बारे में जानने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा यह लोगों को सार्थक तरीके से भारत को जानने, इसकी संस्कृति, लोकाचार, इतिहास, उपलब्धियों और यहां तक कि आकांक्षाओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। यह ऑनलाइन क्विज भारतीय प्रवासियों और भारतीय मूल के विदेशियों के लिए खुला है। 30 भाग्यशाली विजेताओं को विदेश मंत्रालय द्वारा भारत के दो सप्ताह के गहन दौरे के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आइए, क्विज में भाग लें और अविश्वसनीय भारत यात्रा में शामिल हों।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत को जानिए क्विज की शुरुआत 2015 में 13वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई थी। मंत्रालय ने अब तक 2015, 2018, 2020 और 2022 में क्विज के चार संस्करण आयोजित किए हैं।
बयान के अनुसार यह क्विज भारत सरकार का एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों, खासकर युवाओं के साथ संपर्क को मजबूत करना और भारत के बारे में जानने के इच्छुक विदेशियों को जोड़ना है।
इस क्विज का 5वां संस्करण 11 नवंबर से 11 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीकेजे क्विज डॉट कॉम) आयोजित किया जा रहा है और इसमें दो श्रेणियों (i) अनिवासी भारतीय और (ii) भारतीय मूल के व्यक्ति/विदेशी नागरिक, जिनकी आयु 14 से 50 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं। क्विज के शीर्ष 30 स्कोरर (प्रत्येक श्रेणी में 15) को दो सप्ताह की गहन भारत को जानिए यात्रा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वे 8-10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भी भाग लेंगे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरक्षा परिषद में सुधार के नाम पर हो रहा टाल-मटोल

Tue Nov 12 , 2024
सुरक्षा परिषद में सुधार के नाम पर हो रहा टाल-मटोल न्यूयॉर्क। भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में ठोस सुधार की कड़ी वकालत की है। भारत ने कहा कि दशकों से बार-बार स्थायी सदस्यता में सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद परिषद के पास दिखाने […]

You May Like

Breaking News