गो आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
जनपद की गौशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केयरटेकरों को किया जाएगा पुरस्कृत
गौशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव व पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीवीओ की अध्यक्षता में गठित समिति के मूल्यांकन के उपरांत दिया जाएगा पुरस्कार।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, तिरपाल, काऊकोट, टीनशेड, टीकाकरण, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की सभी गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता के संबंध में गौशालावार नामित नोडल अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में गौशालाओं में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह द्वारा जनपद की गौशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों व केयरटेकरों को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गौशाला की बैठक में सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 में जनपद की जिन गौशालाओं में केयरटेकरों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है वहां के केयरटेकरों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार ₹10000, द्वितीय पुरस्कार ₹7500 तथा तृतीय पुरस्कार ₹5000 का होगा इसके अतिरिक्त सभी विकासखंडो की एक-एक गौशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केयरटेकरों को ₹2000 का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार समस्त विकासखंडो की गौशालाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को प्रशस्ति पत्र तथा जनपद स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उक्त पुरस्कार गौशालाओं में भूसा, हरे चारे की व्यवस्था, पशु आहार की व्यवस्था, पशुओं के रखरखाव व देखभाल तथा सहभागिता योजनांतर्गत दिए गए पशुओं की संख्या के आधार पर दिया जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए गए जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अध्यक्ष, डॉ प्रदीप पांडे पशु चिकित्सा अधिकारी को सदस्य/सचिव एवं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव को सदस्य नामित किया गया है उक्त समिति के मूल्यांकन के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष दिया जाएगा। बैठक में उक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, अमेठी प्रीति तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, उपनिदेशक कृषि डॉ एलबी यादव सहित अन्य नोडल अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।