रिपोर्ट/ सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी
बाराबंकी -अवध ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार, स्वालंबन के लिए उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री मान प्रशांत भाटिया जी(संपर्क प्रमुख अवध प्रांत), श्री मान अमरजीत जी, अनूप जी, अभिषेक सिन्हा जी, मनीष जी, व अवध ग्रुप ऑफ कॉलेजस के चेयरमैन श्री मान ऋषी गोयल जी,प्राचार्य श्रीमान सूर्यभान सिंह जी, प्रधानाचार्य (अवध प्राइवेट आई.टी.आई.) श्री मान जितेन्द्र जी व समस्त प्रवक्तागण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।