अमेठी। जिले के शुकुल बाजार भारतीय स्टेट बैंक में बैंक कर्मियों की गलती से एक महिला खाताधारक के खाते से एक लाख अस्सी हजार रुपए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत अमेठी जिले के जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित शुकुल बाजार थाना अध्यक्ष से की गई है थाना अध्यक्ष ने पीड़ित महिला खाता धारक को मामले की जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद बाराबंकी के थाना सुबेहा जिला बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम पूरे केरहन मजरे जमीन हुसैनाबाद की निवासी गुलाब वती पत्नी राम सजीवन ने शामिल खाता भारतीय स्टेट बैंक शुकुल बाजार में 2012 में खुलवाया था और इधर 7 मार्च 2023 को राम सजीवन की मौत हो गई। खाता धारक ग़ुलाब शती ने बताया कि उनके खाते में बैंक कर्मियों ने उनकी बगैर संतुति और बिना किसी लिखित सूचना के किसी अन्य व्यक्ति का आधार नंबर लिंक कर दिया है जिसके कारण उनके खाते से एक लाख अस्सी हज़ार रुपए आधार कार्ड धारक ने निकाल लिया, इसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक ने दी तो खाता धारक ग़ुलाबवती के पैर तले जमीन खिसक गई। पीड़ित महिला ने शुक्ल बाजार शाखा प्रबन्धक के पास पहुंचकर अपने खाते से निकाले गए एक लाख अस्सी हजार रूपए की जानकारी के विषय में स्टेटमेंट की मांग की जिसमें शाखा प्रबन्धक ने जानकारी देने से इन्कार कर दिया। किसी तरह महिला के बड़े पुत्र ने जन सेवा केन्द्र से निकाले गए खाते का स्टीमेट निकाला जिसमें उनतीस जुलाई से नौ अगस्त तक अलग अलग तारीख में एक लाख अस्सी हजार रूपए आधार कार्ड से निकाले जाने की बात सामने आई है। महिला खाता धारक ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाया है कि बिना उसकी सहमति के दूसरे का आधार कार्ड उसके खाते से लिंक कर दिया गया जिससे उसके खाते से एक लाख अस्सी हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत अमेठी जिलाधिकारी, सहित पुलिस अधीक्षक अमेठी तथा शुकुल बाजार थाना प्रभारी से की गई है थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की बात कही है । वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक शुक्ल बाजार के मैनेजर ने मोबाइल पर बताया कि वे इस समय छुट्टी पर है एक सितंबर 2023 को जब बैंक आयेंगे उन्होंने एक लाख अस्सी हजार रूपए निकाले जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पड़ताल की जायेगी।
उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315