छेड़खानी व हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज
जगदीशपुर– घर से मां के साथ शौच के लिए गई लड़की से पहले से घात लगाए बैठे युवक द्वारा छेड़खानी करने को लेकर भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर नामजद को गिरफ्तार किया है
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दलित लड़की अपनी मां के साथ शौच कर वापस घर आ रही थी उसी गांव निवासी युवक छेड़खानी करने लगा शोरगुल करने पर युवक भाग जाने में सफल रहा घटना की तहरीर भुक्तभोगी ने पुलिस को दी है कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्त रुखसार को पुलिस ने भागने की फिराक में साधन का इंतजार करते समय हाइवे के निकट गिरफ्तार कर जेल भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है