चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2024 को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान उ0नि0 राजेश कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल संख्या UP 44 AE 6490 पर सवार अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र शंकर रैदास निवासी ग्राम बाबा का पुरवा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष को ओवरब्रिज जामो मोड़ के पास से समय करीब 08:10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल अपने साथी विकास उपाध्याय पुत्र विधान शंकर उपाध्याय निवासी अनखरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के साथ दिनांक 12.11.2023 को सुलतानपुर न्यायालय के बाहर से चुराई थी, जिसपर उसने कूटरचित नंबर UP 44 AE 6490 लगाई है जिसका वास्तविक नंबर UP 44 X 4713 है । बरामदगी के आधार पर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर मु0अ0सं0 90/24 धारा 41,411,420,465 भादवि पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।