चोरो ने तीन घरो में लाखों का माल चुराया
क्षेत्रीय लोगो मे दहशत का माहौल
जगदीशपुर– बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन घरो को निशाना बनाते हुए नगदी समेत लाखो का माल चुराकर भाग जाने में सफल रहे भुक्तभोगियों की तहरीर पर पुलिस ने घटना निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही शुरू की है
थाना कमरौली के गांव पलिया पश्चिम निवासी जग प्रसाद यादव के घर बीती रात्रि अज्ञात चोर घर मे घुसकर कमरे में रखा बक्सा व आलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखा लगभग बीस हजार रुपए नगदी सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो का माल चुरा कर भाग जाने में सफल घर वालो के सुबह उठने पर कमरे का सारा सामान बिखरा देख दंग रह गए भुक्तभोगी जग प्रसाद ने बताया कि चोर दो बक्सा उठाकर ले गए घर से दो सौ मीटर की दूरी पर अरुण के खेत मे टूटे मिले जिसका समान गायब था व कपड़े बाहर मिले दूसरी घटना जगत नारायन के घर दीवार फांदकर कमरे में गए चोरो ने आलमारी व बक्सा में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी समेत हजारो माल चोर चुरा ले गए तीसरी घटना नियामत अली के घर पर हुई जहाँ चोरो ने आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी समेत हजारो का माल चुरा कर भाग जाने में सफल रहे घटना की तहरीर भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली जाच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है