विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज सभी बूथों पर विशेष कैंप का किया गया आयोजन।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
अधिक से अधिक अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के दिए निर्देश।
अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान विगत 27 अक्टूबर से आगामी 9 दिसंबर 2023 तक जनपद में चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज रविवार को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। आज सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया गया। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के सुचारू रूप से संचालन को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 चंद्रशेखर ने आज विधानसभा जगदीशपुर अंतर्गत विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों और बीएलओ को 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल करने तथा जो व्यक्ति मृतक हैं उनका नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा जगदीशपुर अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कठौरा व कंजास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा जो भी मतदाताओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं उनको ऑनलाइन फीड कराया जाए, जिससे स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराई जा सके। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता सहित समस्त उपजिलाधिकारियों ने अपनी-अपनी विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों और बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।