ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु नामित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।
एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध अनियमिता विषयक प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु नामित अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिकायतों के संबंध में प्रचलित जांच प्रक्रिया एवं नियमों का अनुपालन संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का विधि पूर्वक निस्तारण नहीं हो पा रहा है साथ ही ग्राम प्रधानों के विरुद्ध हो रही कार्यवाहियों के विषय में माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं योजित हो रहीं हैं जिससे माननीय न्यायालय का बहुमूल्य समय भी जाया होने के साथ-साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करने में शासकीय व्यय भार भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जांच हेतु नामित किया गया है वह नियमानुसार जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित जांच अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।