18 से 22 सितम्बर 2023 तक गन्ना समिति में सट्टा प्रदर्शन मेला

सुलतानपुर 15 सितम्बर/जिला गन्ना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने अवगत कराया कि गन्ना विकास विभाग द्वारा ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन कार्य पूर्ण कर किया जा चुका है, उनमें आयी आपत्तियों का निस्तारण करके कृषकों को प्री-कलैण्डर वितरित कर दिये गये है। ऐसे किसान भाई जो ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन में अपना गन्ना सट्टा नहीं देख पाये है। वह दिनांक 18.09.2023 से 22.09.2023 (05 दिवस) तक चलने वाले समिति स्तरीय
सट्टा प्रदर्शन मेले में आकर अपना सट्टा देख सकते है एवं यदि कोई आपत्ति है तो उसे ठीक भी करा सकते है, जो किसान भाई ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन देखे है फिर भी यदि प्री-कलैण्डर में कोई आपत्ति हो तो उसे भी सट्टा प्रदर्शन में ठीक करा सकते है। समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन अपनी आपत्ति निस्तारण कराने हेतु अन्तिम अवसर दे रहा है। इसके बाद फाइनल कलैण्डर लाइब कर दिया जायेगा एवं उसके बाद आपत्ति निस्तारण स्वीकार नही होगा। 05 दिवस तक चलने वाले गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में सभी क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारी भी प्रतिभाग करेगें एवं सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जायेगा ।
उन्होंने किसान भाई गन्ना फसल में लगने वाले रोग-कीट से सम्बन्धित एवं अन्य तकनीकी जानकारी भी मेले में ले सकते है तथा 30 सितम्बर 2023 तक यदि कोई नया गन्ना सदस्य बनना चाहता है तो अपेक्षित औपचारिकताएं पूर्ण कर नया सदस्य बन सकता है तथा किसान भाई उपज बढोत्तरी का फार्म भी 30 सितम्बर 2023 तक भर सकते है।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Fri Sep 15 , 2023
थाना लम्भुआ प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ के नेतृत्व मे उ0नि0 बबलू जायसवाल , उ0नि0 महेन्द्र सरोज मय हमराह का0 अक्षय कुमार व का0 राजन यादव की टीम के द्वारा मु0अ0सं0 310/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आये 02 नफर बालअपचारीगण को मुखबिर खास की सूचना पर धरियामऊ गावं के पास […]

You May Like

Breaking News