आगामी पर्वाे, त्योहारों, परीक्षाओं व निर्वाचन एवं कोविड संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू

 

अमेठी   अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने अवगत कराया है कि 08 सितम्बर 2023 से 03 नवम्बर 2023 तक पड़ने वाले त्यौहार 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा पूजा, 28 सितम्बर 2023 को ईद-ए-मिलाद/बारावफात, 02 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जयन्ती, 15 अक्टूबर 2023 को महाराज अग्रसेन जयन्ती, 23 अक्टूबर 2023 दशहरा (विजयादशमी), 28 अक्टूबर 2023 को महार्षि बाल्मीकि जयन्ती, अधिवक्ता हड़ताल आदि पर्वाे/त्योहारों एवं परीक्षाओं, कोई भी सामान्य या उप निर्वाचन, कोविड संक्रमण की सर्तकता के दृष्टिगत जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनसामान्य के जीवन की सुरक्षा हेतु जनहित में द0प्र0सं0-1973 की धारा-144 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यह निषेधाज्ञा 03 नवम्बर 2023 तक सम्पूर्ण जनपद में प्रभावी रहेगी, जिसका उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत वर्तमान में प्रचलित उ0प्र0 शासन द्वारा कर्फ्यू के सम्बन्ध में निर्गत गाइड लान का पूर्णतयः पालन कराना तथा किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा कोरोना वायरस की अफवाह फैलाना, वक्तव्य, पर्चा, हैण्डबिल अथवा पम्पलेट वितरित करना अथवा इलेक्ट्रानिक संशाधनों से ऐसा संदेश प्रसारित नही किया जायेगा जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो एवं आगामी पर्व, त्यौहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरती जाय तथा किसी प्रकार के जूलुस इत्यादि प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही आयोजित किये जायेंगे। शादी आदि समारोह में मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों की अनिवार्यता होगी तथा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति को एक साथ एकत्रित नहीं होगें। समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि को उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा तथा सभी सामाजिक/धार्मिक/सांस्कृतिक/एकेडमिक/खेल/मनोरंजन/राजनैतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों में कोविड के दृष्टिगत फेस मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन तथा थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोने/सेनेटाइजर की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार से धार्मिक उत्तेजना फैलाना (ऐसा भाषण देना, सामग्री वितरण आदि) व जूलुस, सामाजिक विद्वेश पूर्ण कार्य, व्यवहार, आचरण एवं व्यक्तियों के बीच वैमनस्य व भ्रम फैलाना, धार्मिक जातीय वर्गीय विभाजन सम्बन्धी कोई भी कथन व कृत्य पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा तथा किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा मार्ग व विद्युत लाइन की गतिशीलता का अवरोध और न ही इसके लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा साथ ही किसी विद्युत उपकेन्द्रों/कार्यालय व विद्युत संयंत्रों को क्षति नही पहुॅचायेगा एवं कार्यस्थलों पर गैर आवश्यक आगंतुकों को प्रतिबंधित किया जाय, व्यक्ति या समूह, राजनैतिक संगठन एवं उसके सदस्य/कार्यकर्ता तथा कोई भी संस्था के सदस्य द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुॅचाने तथा अफवाहों का प्रचार निषिद्ध रहेगा तथा सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों में अधिक संख्या में भीड़ व घातक हथियार तथा ढेला, ईंटा, पत्थर, सोडा वाटर की बोतलें आदि एकत्र नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग/उ0प्र0 अधीनस्थ चयन आयोग व अन्य परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं/अनुचित साधन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 200 गज की परिधि में आवश्यक निषेधाज्ञा लागू की जाय व गेस पेपर, गाईड बुक, क्वैशचन बैंक, साल्ड, अनसाल्ड पेपर, परीक्षा समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी अथवा प्रश्नपत्र को परीक्षा केन्द्र के बाहर जाने से तथा परीक्षा अवधि में 100 मीटर की परिधि में फोटो कॉपियर मशीन की दुकान खोलने एवं संचालन प्रतिबंधित रहेगा व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के अन्दर एवं बाहर 100 मीटर की परिधि के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं तथा परीक्षा संचालन से जुड़े प्रशिक्षकों, अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य किसी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, कोई भी धरना, प्रदर्शन, जुलूस, चक्का जाम, जनसभा अथवा अन्य कोई विरोधी कार्यक्रम व क्रिया-कलाप पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे एवं कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का आग्नेय अस्त्र, चाकू, फरसा, भाला आदि लेकर न घूमे न ही किसी भी रूप में प्रदर्शन किया जाय, किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा कोई ऐसा कृत्य न किया जाय जिससे किसी धार्मिक भावना को आघात हो, म्यूजिक सिस्टम/लाउडस्पीकर का सार्वजनिक प्रयोग वर्जित, घर के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थान पर ईंट, पत्थर आदि एकत्र नही किये जाये। उन्होंने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण (विनिमय और नियंत्रण) नियम-2000 के प्राविधानों के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र में दिन/रात्रि के समय 75/70 डेसीबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में 65/55 डेसीबल तथा शान्त क्षेत्र में 50/40 डेसीबल अधिकतम ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गई है, इसका पूर्णतः अनुपालन आवश्यक होगा। डी0जे0 80 डेसीबल से अधिक ध्वनि विस्तारक एवं रात्रि 22 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के नही करेंगे, निर्धारित की गयी सीमा से अधिक ध्वनि विस्तारक से डी0जे0 का प्रयोग करने की दशा में इस आदेश, नियमों/सीमा से अधिक का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी व भा0द0वि0 की धारा-188 व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत इसे दण्डनीय अपराध माना जायेगा। मन्दिर/मस्जिद/गुरूदारा/चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि धार्मिक स्थल तक ही सीमित रहेंगे, कोई भी व्यक्ति ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण/नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग/सफाईकर्मी के साथ अभद्रता अथवा मारपीट करने पर उसके विरूद्ध विधिपूर्ण कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया पर ग्रुप एडमिन का उत्तरदायित्व होगा कि ग्रुप से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भड़काऊ अफवाह फैलाने सम्बन्धित कोई पोस्ट नही करेगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा पोस्ट करता है तो ग्रुप एडमिन उसे तत्काल डिलीट कराते हुए सम्बन्धित व्यक्ति को ग्रुप से बाहर करेगा और स्थानीय पुलिस को सूचित भी करेगा। जनपद की सीमा के अन्दर कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पुतला नही जलायेगा और न ही ऐसा आचरण प्रस्तुत करेगा जिससे किसी प्रकार शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो तथा किसी भी साइबर कैफे के स्वामी/संचालक द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति को जिसका परिचय किसी विश्वसनीय प्रमाण पत्र जैसे परिचय पत्र, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट फोटो, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड व ऐसे ही अन्य साक्ष्य से प्रमाणित न हो, साइबर कैफे का उपयोग नही करने दिया जायेगा एवं समस्त आगन्तुकों/प्रयोगकर्ताओं का रजिस्टर में उनके हस्तलेख में नाम, पता, दूरभाष नम्बर, परिचय का प्रमाण पत्र अंकित कराये बिना संचालित/साइबर कैफे का प्रयोग नही किया जायेगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर द्वारा करायेंगे तथा आदेश की प्रतियॉ प्रमुख स्थल, तहसील, स्थानीय निकाय के कार्यालयों तथा कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाय।

 

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम के निर्देश पर रामगढ़ के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी पर रोक शपथयुक्त शिकायती पत्र पर जांच में खुली अनियमितता की पोल तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

Fri Sep 8 , 2023
  सुलतानपुर: जिले विकास खण्ड भदैया के ग्राम पंचायत रामगढ़ के शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र शिवबरन निवासी ग्राम पंचायत रामगढ़ ने ग्राम सभा में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता किये जाने के सम्बन्ध में शपथपत्रयुक्त शिकायतीपत्र दिया था। जिसकी जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदया ने उपायुक्त श्रम रोजगार, सुलतानपुर […]

You May Like

Breaking News