आज दिनांक 02 सितंबर को मा. महापौर की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय कार्यकारिणी की बैठक पूर्वाह्न 09 बजे से सांय 04 बजे तक नगर निगम मुख्यालय स्थित साभागर में नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आहूत की गई।उक्त बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई व जनहित के कई प्रस्तावों पर मोहर भी लगी।मुख्य रूप से जिन प्रस्तावों को पास किया गया उनका विवरण निम्नवत है-
1-मुख्य अभियन्ता (विद्युत/यांत्रिक) पद पर तैनाती किए जाने हेतु नगर आयुक्त के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
2-नगर निगम लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग में सफाई व्यवस्था हेतु योजित सेवा प्रदाता संस्थाओं के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसफर हेतु मा० महापौर जी की अध्यक्षता में दिनांक 23.08.2023 की सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय पर टेंडर कराये जाने के निर्देश दिए गए।
3-जलकल विभाग नगर निगम लखनऊ में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा स्वयं / पत्नी / पुत्र के इलाज में व्यय की गयी धनराशि के भुगतान हेतु सचिव, जलकल विभाग द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु प्रेषित 62 प्रस्तावों के तहत चिकित्सा प्रतिपूर्ति सरकारी चिकित्सालय से कराये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गयी।
4-स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गणेशगंज डिस्पेंसरी को पुनः नगर निगम को हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए नगर निगम की समस्त डिस्पेंसरी वापस लिए जाने के निर्देश दिए गए।
5-श्री राम नरेश रावत, मा० पार्षद, सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड द्वारा प्रेषित प्रस्ताव बावत विष्णु लोक कालोनी में स्थित तिकोना पार्क का नाम “सी०डी०एस० जनरल विपिन रावत’ अथवा ‘श्री विष्णु नारायण मिश्रा के नाम से किये जाने के सम्बन्ध में मा. महापौर जी द्वारा कहा गया कि किसी महान हस्ती के नाम पर छोटी जगह का नामकरण करने के स्थान पर किसी महत्वपूर्व व बड़ी जगह का नामकरण किये जाने का प्रस्ताव दिए जाने की बात कही।
6-कल्याण मण्डप सरांय फाटक अमीनाबाद के आरक्षण शुल्क रु 6900 को संशोधित किए जाने के प्रस्ताव में निर्णय किया गया कि राशि को घटाकर रु 5000 किया जाए, जिसमें लाइट का खर्च अलग से रहेगा।
7-नगर निगम लखनऊ सीमा क्षेत्र के जोन-1, 2,3,4,5,6,7 व 8 में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़क एवं गलियों की सफाई व 04 फीट तक नाला सफाई का कार्य, एम०आर०एफ० व ट्रांसफर स्टेशन के संचालन एवं रख-रखाव के कार्य हेतु जोनवार पृथक-पृथक निविदा आमंत्रित किये जाने के प्रस्ताव में सेकेंडरी टेंडर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
8-मा० महापौर जी की सहमति से चर्चा हेतु मा० कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किये गए कुछ प्रस्ताव व उनके निर्णय निम्नवत हैं:-
●लखनऊ नगर निगम के अन्तर्गत स्थित सभी फ्लाई ओवर, पुलों के नीचे किये गये अतिक्रमण को हटाते हुये स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं स्थल पर पार्किंग, दुकाने, वेण्डिंग जोन इत्यादि चिन्हित कराकर उन्हें स्थापित किया जाएगा।
●प्रत्येक जोन में मृत कुत्ते / अन्य मृत पशुओं को उठाने की व्यवस्था हेतु वाहन एवं स्टाफ की आवश्यकतानुसार तैनाती की जाएगी।
●सभी मा० पार्षदों के क्षेत्र में 50-50 लाइटों के प्रस्ताव के तहत 10-10 पूर्व में दी जा चुकी हैं एवं 20-20 लाईटें और दिए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया।
●लखनऊ शहर में अब तक हटायी गयी अवैध होर्डिंग से जोनवार अवगत कराने एवं होर्डिंग को वैध करने पर होने वाले राजस्व वृद्धि से भी अवगत कराने हेतु अगले शनिवार को होने वाली बैठक में होर्डिंग कमेटी गठित किये जाने की बात कही गयी।
●विभाग में कार्यरत कर्मियों (निरीक्षको, लिपिकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों सहित) से उनके पद के अनुरूप ही कार्य लिए जाने को कहा गया।
●आवारा कुत्तों / मृत पशुओं के शवों के निस्तारण हेतु निर्माणाधीन शवदाह गृह के प्रस्ताव को पास किया गया।जिसके तहत जल्द ही लगभग 3.90 करोड़ की इंसीनरेटर मशीन को लगा कर इस सुविधा को लागू कराया जाएगा।
उक्त के अतिरिक्त जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी व निर्णय लिए गए उनका विवरण निम्न है:-
पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 01 महीने में जितने भी आदेश जारी किए गए हैं आदेशा की जाँच 15 दिन में किए जाने के आदेश दिए गए।
नए पार्कों का अनुरक्षण किये जाने हेतु किसी अन्य संस्थाओं को दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
वार्डवार वार्ड विकास संस्तुति राशि से एक-एक गाडी (छोटा हाथी) कूड़ा उठान हेतु प्रस्ताव देकर खरीदे जाने पर सहमति दी गयी।
नगर निगम में एक पटल पर 05 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के निर्देश दिए गए।
लेखा विभाग में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्य करने के सम्बन्ध में जाँच कराकर एक महीने में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने के साथ-साथ सभी जोनों में कार्यालय कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए गए।
सभी जोनों के कार्यालयों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टोर जो जर्जर हैं उनका जीर्णोद्धार कराये जाने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम की खाली पर भूमि पर जहां काम्पलेक्स बनाये जाने से आमजन लाभान्वित हो सकते हैं वहां कॉम्प्लेक्स निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव को पास किया गया।
कैफी आजमी आडीटोरियम को नगर निगम को हस्तांतरित कराये जाने के निर्देश दिए गए।
नगर क्षेत्र में नगर निगम की समस्त पार्किंग में आधे घंटे हेतु निःशुल्क पार्किंग तथा उसके पश्चात पार्किंग शुल्क लिये जाने के निर्देश दिए गए।
नगर के मुख्य मार्गों का नामकरण होने के संबंध में पास किये गए प्रस्ताव निम्नवत हैं:-
डालीगंज चौराहे के नामकरण स्व. मोती अग्रवाल के नाम पर कराये जाने, अमीनाबाद इंटर कॉलेज में शिवा जी की मूर्ति स्थापित किये जाने, गंगाप्रसाद रोड पर शहीद मौलवी अहमद उल्लाह द्वार एवं जलालपुर क्रॉसिंग पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से द्वार बनाये जाने के प्रस्तावों को स्वीकृति मिली।
इसके अतिरिक्त शहर में सभी मार्ग जिनका नामकरण क्रांतिकारियों, बुद्धजीवियों, समाजसेवियों इत्यादि के नाम से हुआ है, उन सभी के शिला पटों से अतिक्रमण हटाये जाने एवं उनका रंग रोगन किये जाने के लिए कहा गया।