*त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा दण्डेश्वर धाम कोछित मेला का किया गया भम्रण ।
अमेठी। त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अन्तर्गत दण्डेश्वर धाम मंदिर पर लगने वाले मेला का भ्रमण किया गया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये साथ-साथ मेला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।