नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता।
अमेठी। प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत नदी की निर्मलता, अविरलता तथा संरक्षण एवं पुनरुद्धार के लिए विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उसी क्रम में बच्चों के माध्यम से नदियों की स्वच्छता के प्रति समुदाय की भागीदारी प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों वाले जिला गंगा समितियां द्वारा प्रत्येक जनपद 10 विद्यालयों में से विशेष कर महिला विद्यालयों के माध्यम से जन जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनपद के 14 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में उपरोक्त कार्यक्रम कराए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं यह कार्यक्रम 20 जनवरी 2024 तक संचालित कराए जाएंगे। आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाजार शुकुल व शाहगढ़ में छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर नदियों को निर्मल व स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों के मध्य जागरूकता का संदेश दिया गया।