कमला नेहरू संस्थान के महिला प्रकोष्ठ द्वारा परिचय कार्यक्रम का आयोजन
सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सत्र 2023-24 में प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं हेतु परिचय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्थान के “महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ” की सदस्य प्रोफेसर मीनाक्षी पांडे ने इस अवसर पर प्रकोष्ठ की स्थापना और उद्देश्य से छात्राओं का परिचय कराया l छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ शालिनी सिंह ने छात्राओं को समाज में विद्यमान लैंगिक भेद-भाव की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए सचेत रहने की सलाह दी l इस मौके पर प्रोफेसर किरन सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की सदैव अग्रणी भूमिका रही है l इसी क्रम में प्रकोष्ठ की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती वंदना सिंह ने सार्वजानिक जीवन में अपने व्यक्तिगत अनुभव से महिलाओं के समक्ष उपस्थित चुनौतियों से अवगत कराया और समझदारी से चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी । उद्बोधन क्रम के अंत में
प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि विगत अनेक वर्षों से संस्थान के महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों से संस्थान में सुरक्षित और शांत परिवेश के कारण आज संस्थान में 70 प्रतिशत प्रवेश छात्राएं ही ले रहीं हैं l संस्थान की सुरभि गुप्ता, मोनिका पाल तथा सौम्या दूबे आदि छात्राओ ने प्रकोष्ठ के गठन के लिए प्रसन्नता भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रकोष्ठ की संयोजिका ने प्रकोष्ठ के सदस्यों और छात्राओं का आभार प्रकट किया।