पिछड़े वर्ग के कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन करने एवं अग्रसारण तिथियॉ की गयी संशोधित।
अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 योजना के तहत शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर संशोधित तिथि निर्धारित की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित समस्त विद्यालय/प्रबन्धक/प्रधानाचार्य एवं छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारी व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को संशोधित समयावधि के अनुसार 17 जनवरी 2024 तक पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा 19 जनवरी 2024 तक सम्बन्धित विद्यालय द्वारा छात्रों के आवेदन पत्र को आनलाइन अग्रसारित/निरस्त का कार्य किया जायेगा।