सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय के वाहनों की की गई जांच
सुल्तानपुर। परिवहन विभाग सुल्तानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालयों के वाहनों की सघन जांच की गई। विद्यालयों के वाहनों में 45 वाहनों की जांच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार द्वारा की गई। मौके पर जांच अधिकारी द्वारा दो विद्यालय के वाहनों का सीट बेल्ट पर और एक का ओवरलोडिंग पर चालान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रबंधक अपने विद्यालय के वाहनों को संपूर्ण रूप में ठीक करा ले। उसके पश्चात ही बच्चों को उससे विद्यालय पहुंचाएं। अगर जांच में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का चालान कर दिया जाएगा और इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क के नियमों का पालन करते हुए ही यात्रा करें। सड़क पर किसी प्रकार का स्टंट न करें। शराब पीकर वाहन न चलाएं।