महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भव: अभियान का किया शुभारंभ। जिला अस्पताल में कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने शुभारंभ कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने अंगदान की दिलाई शपथ

अमेठी। भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया। जिसका सजीव प्रसारण जिला अस्पताल में किया गया। जिसमें मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सजीव प्रसारण के उपरांत मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अंगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने ऐसे अंगों एवं उत्तकों को जिनका उपयोग मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सके को दान करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आयुष्मान भव: अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिगत जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से उन्हें संतृप्त करने के उद्देश्य से “आयुष्मान भव:” अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान 05 चरणों में आयोजित किए जाएंगे जिसमें सेवा पखवाडा, आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड हैं। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे जो स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ, थीम पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 17 सितंबर से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे इसके अंतर्गत समस्त उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग द्वितीय सप्ताह में टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संचारी रोगों, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण व चतुर्थ सप्ताह में राज्य/जनपद की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सभा के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों की सूची पीएम-जेएवाई के अंतर्गत जिन लाभार्थियों द्वारा लाभ प्राप्त किया जा चुका है की सूची एवं क्षेत्र में पीएम- जेएवाई के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। आयुष्मान ग्राम के अंतर्गत आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है तथा प्रत्येक 5 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा व 5 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जाएंगे, साथ ही क्षयरोग के संभावित मरीजों की जांच व मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार तथा सिकल सेल हेतु जांच एवं कार्ड वितरण होगा। अभियान के शुभारंभ के पश्चात प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीवी मरीजों को ठीक करने में अपना सहयोग देने वाले 03 नि:क्षय मित्रों जिनमें मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, महिला मोर्चा भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा बाजपेई एवं इंडोरामा संस्थान के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। बताते चले कि मा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 276, श्रीमती प्रज्ञा बाजपेई द्वारा 156 तथा इंडोरामा संस्थान द्वारा 50 टीवी मरीजों के उपचार हेतु पोषण किट वितरित किया गया। अभियान शुभारंभ का सजीव प्रसारण ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद, डॉ नवीन मिश्रा, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डॉ अनूप तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन एवं लाभ की दी गयी जानकारी

Wed Sep 13 , 2023
अमेठी  उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन 12 सितम्बर 2023 एवं 13 सितम्बर 2023 को जनपद अमेठी के कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा, जगदीशपुर में किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त दो […]

You May Like

Breaking News